अटल काव्यांजलि समारोह 24 को होगा: सचिन अवस्थीPosted by On


चित्रकूट..महान विचारक कवि युग दृष्टा और भारत को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने वाले यशशेष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर अटल काव्यांजलि का आयोजन किया जा रहा है
सचिन अवस्थी (चेयरमैन श्रीराम सेवा मिशन) ने ये जानकारी देते हुए बताया कि अटल जयंती पर हम लोग लगातार अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं विगत वर्ष इस कार्यक्रम मे सुप्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास ने अपने अनोखे अंदाज मे काव्यांजलि अर्पित की थी और इस बार देश की जानी मानी कवयित्री नैनीताल की बेटी गौरी शर्मा  और नेता जी लपेटे मे फेम राष्ट्रीय कवि गौरव चौहान इटावा, जन्मांध सूर  आरिफा शबनम मैनपुरी, अपनी अनोखी शैली के लिये जाने जाने वाले कवि मुकेश कानपुर, अन्तरराष्ट्रीय गीतकार अजय अटल अलीगढ,  कवि डा अरुण उपाध्याय आगरा, एकता भारती पीलीभीत, और मुंबई फिल्मी कामेडियन राजन श्रीवास्तव आदि रचनाकार अपनी रचनाएं पेश करेंगे
कार्यक्रम का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार नंद गोपाल गुप्ता नंदी, चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, आदि स्थानीय गणमान्यों द्वारा अटल पुष्पांजलि एवं कोरोना वारियर्स के सम्मान के साथ अपरान्ह 12 बजे से चालू होगा
अवसर पर देश के ख्यातिलब्ध कवि अपनी अपनी रचनाएं पेश करेंगे..

Atal Kavyanjali

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *