भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती की पूर्व संध्या पर सोमवार रात को अटल काव्यांजलि का आयोजनPosted by On


बांदा, 25 दिसम्बर (हि.स.)। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती की पूर्व संध्या पर सोमवार रात को अटल काव्यांजलि का आयोजन किया गया जिसमें देश के जाने-माने युवा कवि कुमार विश्वास ने अपनी कविताओं के माध्यम से लोगों को खूब हंसाया गुदगुदाया और वर्तमान राजनीति पर कटाक्ष करके लोगों को वाह-वाह करने पर मजबूर कर दिया। नेशनल मीडिया क्लब के संरक्षक और हिन्दी राज भाषा सलाहकार समिति के सदस्य रमेश अवस्थी द्वारा आयोजित अटल काव्यांजलि का आयोजन बांदा के राजकीय कालेज मैदान में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत रात को आठ बजे के बाद हुई। कार्यक्रम में युवा कवि कुमार विश्वास ने जब अपने चिर-परिचित अंदाज में कविता पढ़ी तो हजारों लोगों की तालियां बजने लगी। इसी तरह हास्य कवि कुलदीप भोला ने वर्तमान राजनीति पर चोट की। सपा-बसपा में गठबंधन होने पर और कांग्रेस से साथ छूटने पर उन्होंने पैरोडी गीत सुनाया ‘अखिलेश कहे राहुल से मैं दूर हुआ बाबुल से, आ करले तू बंधन, जीतेंगे फूल कमल से, यह बंधन है। इसी तरह कवि राजीव राय ने बुन्देलखण्ड के किसानों की वर्तमान दुर्दशा पर कविता पढ़कर उनके जख्मों पर मरहम लगाने की कोशिश की। सम्मेलन में एक मात्र महिला कवि शबीना अदीब ने ‘इश्क भी लोग तिजारत की तरह करते हैं, हम यही काम इबादत की तरह करते हैं।

पढ़कर खूब वाहवाही बटोरी। आधी रात तक चले इस कार्यक्रम में रमेश अवस्थी के अलावा केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, सांसद भैरव प्रसाद मिश्रा, विधायक प्रकाश द्विवेदी, चन्द्रपाल कुशवाहा, राजकरन कबीर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे। हिन्दूस्थान समाचार/अनिल/सुनीत

Atal Kavyanjali

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *